भुरकुंडा । भुरकुंडा पंचायत भवन में आज गरीब समाज सेवा संघ के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लगाया गया। जिसमें 120 मरीज का जांच किया गया जिसमें 30 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिनका ऑपरेशन कल दिनांक 30 जनवरी को डिवाइन ओमकार मिशन के सौजन्य से रामगढ़ में किया जाएगा। मरीजों को ले जाने के लिए गरीब समाज सेवा संघ की ओर से गाड़ी का व्यवस्था किया गया है जो पंचायत भवन भुरकुंडा से 12:00 खुलेगा। वहीं ओंकार मिशन से आए हुए डॉक्टर मोहंती,डॉक्टर इफ्तकार, और गरीब समाजसेवी संघ उपाध्यक्ष उदय स्वर्णकार और समाजसेवी पप्पू सिंह के द्वारा किया गया शिविर का उद्घाटन भुरकुंडा पंचायत के मुखिया अजय पासवान, पप्पू चौहान, पप्पू सिंह,सुनील सोनी ने फीता काटकर किया यह शिविर पिछले तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के गरीब गुरबा लोगों का मुफ्त में इलाज और मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जाता है इस शिविर को सफल बनाने के लिए गरीब समाज सेवा संघ के सभी सदस्यों के रामगढ़ से आए हुए डॉक्टरों ने बधाई दी और कहा कि शिविर में आज बहुत अत्यधिक मरीज आए थे संघ के लोगों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने जांच करवाई गरीब समाज सेवा संघ के उपाध्यक्ष उदय स्वर्णकार, समाजसेवी पप्पू सिंह, मोहम्मद इफ्तेश्वर, अशोक चौहान, सुनील सोनी, सुनील कुमार सिंह, सुभाष करमाली, डॉ के सी दास, विजय पासवान,दिनकर सिंह, रोशन कुमार पासवान, विनोद साव, पिंकी सागर ,रोहिणी कुमारी, रेणुका दास,सविता देवी, सुधा तिवारी, विजयलक्ष्मी शर्मा, लीला सागर ,तीज राम आदि लोग रहे।