पतरातु। आज हेसला के पंचायत भवन समीप फुटबॉल मैदान में JLKM पार्टी के बैनर तले अल्ट्रा टेक सीमेंट प्लांट में मजदूरों की समस्याओं को लेकर एक बैठक की गईlबैठक का मुख्य कारण पूर्व में दिये गए मजदूरों के द्वारा JLKM पार्टी को एक आवेदन मिला थाl जिसमें मजदूरों ने अपनी समस्या बताई थीlजिसपर पहल करते हुए पार्टी के द्वारा प्लांट मैनेजमेंट को मांग पत्र सोपने का काम किया गयाlलेकिन प्लांट ने मांग पत्र लेने से इंकार किया गया था ।उसके बाद पार्टी के द्वारा पोस्ट ऑफिस (डाक) के द्वारा मांग पत्र भी भेजा गया था।उस मांग पत्र को भी प्रबंधन ने लौटा दिया। इसी बाबत JLKM पार्टी ने आज बैठक रखी। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी द्वारा जल्द ही अगली बैठक रखते हुए जिला और राज्य को लेटर देते हुए आंदोलन किया जाएगा. बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष देवानंद महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष प्रयाग महतो, रफ़ीक़ अंसारी, सुभान अंसारी, राजेन्द्र बेदिया, मनोरंजन महतो, भीम गिरी ,आर्यन तोपो, एनामुल अंसारी, नेहा कुमारी, इत्यादि लोग उपस्थित थेl