Breaking News

धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न रेल समस्याओं को सांसद प्रतिनिधि ने रखा

धनबाद l मंगलवार को धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक डीआरएम कार्यालय के सभागार में धनबाद में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता सांसद वीडी राम ने किया। बैठक में हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल शामिल हुए।

उन्होंने बैठक में हजारीबाग लोकसभा के रेल से संबंधित निम्न मांग उठाया गया :-

पतरातु में टोकीसूद रेलवे लाइन के अंतर्गत (किरीगढ़ा) पहले से रेल लाइन है,परंतु वर्तमान में गांव की दूसरी छोर से एक और रेलवे लाइन एनटीपीसी के लिए प्रस्तावित है,जिससे किरीगढ़ा गांव रेलवे लाइन से चारो ओर से घिर जाएगा इसलिए जहां पर पूर्व से रेलवे लाइन है,वहां पर्याप्त जमीन भी है।ग्रामीणों की सुविधा और रेलवे की जमीन भी अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा वहीं पर रेलवे लाइन निर्माण कराया जाए। रांची रोड स्टेशन के समीप मरार में पोल संख्या 92/8 से 92/9 के बीच फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए।
ग्राम सेवटा,बरकाकाना से गोमो जंक्शन रूट नंबर 32/B1T के समीप ओवर ब्रिज बनाया जाए।
आसनसोल से हटिया Intercity Express (ट्रेन नंबर -22350,22349) का बरही स्टेशन में स्टॉपेज दिया जाय साथ ही साथ यह ट्रेन सप्ताह में 05 दिन चलता है,इसे प्रतिदिन किया जाए।
गया मुंबई ट्रेन नंबर 22357,22358 सप्ताह में मात्र एक दिन चलता है,इसे सप्ताह में कम से कम दो दिन किया जाए और इसका स्टॉपेज बरही स्टेशन में दिया जाए क्योंकि बरही के आसपास के लगभग 1 लाख से ज्यादा लोग मुंबई में रहते है,साथ ही साथ पदमा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भी है।
भोपाल- हावड़ा ट्रेन नंबर – 13025,13026 अहमदाबाद कोलकाता ट्रेन नंबर 19413,19414 का रांची रोड स्टेशन में स्टॉपेज दिया जाए।
कोडरमा हजारीबाग बरकाकाना रेलवे लाइन को डबल लाइन किया जाए। बरकाकाना जंक्शन में वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें लगभग 100 से ज्यादा दुकानदारों को हटाया जा रहा है ,उन लोगो को इस परिसर में दुकान का निर्माण कर आवंटित किया जाए।ताकि दुकानदारों के साथ बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न ना हो । हजारीबाग में ट्रेनों की साफ सफाई एवं अन्य कार्य हेतु Coaching depot का टेंडर हो गया है,लेकिन अभी तक कार्य का प्रोग्रेस नहीं है,इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
हजारीबाग से कोलकाता ,दिल्ली और वेल्लोर के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है,यहां से कोलकाता दिल्ली और वेल्लोर के लिए ट्रेन सेवा शुरू किया जाए।
बगोदर सरिया विष्णुगढ़ टाटी झरिया दारू और सदर प्रखंड का आबादी लगभग 5 लाख है,यहां की इतनी बड़ी आबादी के लिए नई रेलवे लाइन का निर्माण आवश्यक है।
कोडरमा-बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन नंबर 53371,53372,53373,53374 तीन चार बोगी ही रहता है,इसको कम से कम 6 बोगी किया जाए।
रेलवे साइडिंग में कोयला में चारकोल मिक्सिंग अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है,इस पर करवाई किया जाए।
रेलवे साइडिंग से काफी प्रदूषण भी हो रहा है,प्रदूषण को रोकने के उपाय किया जाए। रेलवे साइडिंग रैंक में तारपोलिन कवरिंग नहीं कराया जाता है,इस प्रदूषण के रोकथाम हेतु कड़ाई से लागू कराया जाए। रांची रोड – अरगड्डा रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 94/9,11 फुलसराय वार्ड नंबर-10,रामगढ़ नगर परिषद् रामगढ़ में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण अत्यंत आवश्यक है।
उक्त मांग धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक में हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय मनीष जायसवाल के निर्देश पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के द्वारा उठाया गया।इस बैठक में गिरिडीह लोकसभा के सांसद,चतरा लोकसभा केसांसद कालीचरण सिंह,धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले लोकसभा के सांसद प्रतिनिधिगण, जीएम रेलवे हाजीपुर जोन छत्रसाल सिंह, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा,एडीआरएम धनबाद,सीनियर डीसीएम,मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निर्माण सहित रेलवे विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे ।

preload imagepreload image
04:15