बाबा भीमराव अंबेडकर एवं जयपाल सिंह मुंडा की विधानसभा में प्रतिमा स्थापित करने की मांग

दलित अधिकार मंच एवं आदिवासी महासभा की बैनर तले विधानसभा मार्च करेगी भाकपा

रांचीl आज 24 जनवरी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद की बैठक राज्य कार्यालय के सभागार में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडेय की अध्यक्षता में हुईlराज्य सचिव महेंद्र पाठक ने कार्य रिपोर्ट एवं भावी कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश किया । फरवरी से बड़े पैमाने पर पार्टी के सदस्यता अभियान चलाने दलित आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों पर विशेष कार्यक्रम के तहत अभियान चलाने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक जिलों में शताब्दी वर्ष समारोह एवं संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। 24 मार्च 2025 को दलित अधिकार मंच एवं अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से आयोजित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के प्रतिमा को विधानसभा परिसर में स्थापित करने के मुद्दे पर पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन करेगी ।और बड़े पैमाने पर विधानसभा मार्च में शामिल होगी। 10 मार्च से भीम संदेश यात्रा निकालकर जन जागरण अभियान चलेगी आदिवासी दलित एवं अल्पसंख्यकों को जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर जन अभियान चला रही है। 25 फरवरी को सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन जुलूस के माध्यम से उपरोक्त विषयों पर मुख्यमंत्री को मांग पत्र समर्पित किया जाएगा। बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे जिला सचिव अजय कुमार सिंह, अनिरुद्ध कुमार महादेव राम रामस्वरूप पासवान अंबुज ठाकुर ओमप्रकाश शर्मा बाबूलाल झा मेवा लाल प्रसाद सोनिया देवी कृष्ण कुमार मेहता विष्णु कुमार जितेंद्र सुरेश ठाकुर पशुपति कोल कन्हाई मल पहाड़िया विमल कांति घोष सहित राज्य परिषद के साथी लोग उपस्थित थेl

preload imagepreload image
03:22