Breaking News

रामगढ़ चैम्बर के द्वारा व्यवसायियों के बीच करेंसी नोटों का वितरण

रामगढ़l चैंबर ऑफ़ कॉमर्स और इंडस्ट्री के तत्वाधान में भुरकुंडा बाजार के व्यवसाईयों के बीच करेंसी रुपये का वितरण बतौर एक्सचेंज किया गयाlचैम्बर पदाधिकारियों ने बताया कि बाजार में व्यवसायियों के व्यापार में सुलभता हेतु छोटे छोटे नोटों की किल्लत को देखते हुए करेंसी नोटों का वितरण क्रमबद्ध तरीके से शहरी एवम कोयलांचल क्षेत्रो में किया जा रहा हैlभुरकुंडा बाजार में भी चैम्बर सदस्यों के बीच लगभग 3 लाख नोटों का एक्सचेंज हुआlइस शिविर में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल के अगुवाई में प्रनिधिमंडल में शामिल मनजीत साहनी ,इंद्रजीत सिंह पाले, चैम्बर के पूर्व अध्यछ आनंद अग्रवाल,अनूप कुमार,मंजी सिंह,मुरारीलाल अग्रवाल के साथ बिनय कुमार सिंह,अशोक अग्रवाल,श्याम किशोर सिंह,बसंत श्रीवास्तव ,मंटू छावड़ा,दिनेश राजगढ़िया,जय प्रकाश सिंह,दिनेश प्रसाद,राकेश सिंह,संजय अग्रवाल,अमरेश सिंह,रॉकी अग्रवाल,सुनील सिंह,लालमुनि ठाकुर,अजय गोयल,प्रमोद शर्मा, अजय सिंह,किशन बंसल, अशोक सोनी,जयराम सिंह,अखिलेश शर्मा,अशोक कुमार,मंजीत रंजन आदि उपस्थित थेl