भुरकुंडा। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में बुधवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय परिवार ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर बच्चों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पेंटिंग, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में भी भाग लिया। बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक सावधानियां और दुर्घटना के कारणों की जानकारी दी गई। अभिभावकों को भी प्रेरित करने के लिए जागरूक किया गया।
प्राचार्य विवेक प्रधान ने कहा कि दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण सड़क पर लापरवाही व यातायात नियमों की अवहेलना है। बच्चों में बचपन से जो संस्कार के बीज रोपे जाते हैं, वह जीवन भर काम आते हैं। इसलिए बच्चों में सड़क पर सुरक्षित व्यवहार का संस्कार शुरू से भरने की जरूरत है। बच्चे अगर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे तो वह अपने अभिभावकों को भी नियमों के प्रति प्रेरित करेंगे। एचके सिंह ने कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए नियमों का पालन करें। नियमों का अनुपालन किसी दण्ड के भय से नहीं, बल्कि स्वयं की सुरक्षा और दायित्व के ख्याल से करना चाहिए। हमें कानून सम्मत उम्र से पहले वाहन नहीं चलाना चाहिए। सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पाहुचाएं या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर तुरंत सहायता करें। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सड़क सुरक्षा का शपथ ली।