Breaking News

निकम्मा खनन पदाधिकारी के चलते पलामू में बालू की किल्लत:रूचिर तिवारी

पलामू l भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने ब्यान प्रसारित कर कहां की खनन पदाधिकारियों एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के उदासीन रवैया के चलते शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते एवं सुलभ दरों पर अभी तक बालू का उठाव चालू नहीं हुआ। उल्टा बालू के किल्लत में ट्रैक्टर व्यवसायी गरीब ट्रैक्टर चालक मजदूर दिन रात भटक रहे हैं वह अपने ही घरों में बालू के लिए तरस रहे और प्रशासन खाली पड़े हुए ट्रैक्टर को भी जब्त करते हुए दिख रही है वहीं बालू ढोने जा रहा था वही चंद अमीरज़ादों जो प्रशासन को मोटी रकम खिला रहे हैं उनको बालू उठाने में खुल्ला छुट दिया जा रहा है एवं छोड़ दिया जा रहा है वही डाल्टनगंज के विधायक आलोक चौरसिया के समर्थक विधायक प्रतिनिधि खुल्लम-खुल्ला ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई कर रहे हैं और चैनपुर थाना प्रभारी सहित पलामू जिला प्रशासन मुख्य दर्शक बनकर देख रही है यह दोहरा नीति पलामू जिला प्रशासन को निरंकुश बना रहा है। एवं आम जनता भी कानून को दोहरी रूप से देख रही है। सरकार इन बालूघाट को चिन्हित कर अभिलंब सस्ते एवं सुलभ दर पर आम जनता को बालू उपलब्ध करावें तथा बालू माफियाओं एवं इसमें संलिप्त प्रशासनिक पदाधिकारी को दंडित करने का काम करें। अन्यथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के बाद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शहर के व्यावसायिक वर्गों को साथ लेकर बालू के सवाल पर पलामू उपायुक्त के मुख्य मार्ग को जाम करेगी साथ ही साथ मैं आम जनता से भी अपील करना चाहता हूं कि आप सब इस आंदोलन में साथ दे और अपना ट्रैक्टर हाईवे लेकर डीसी के गेट को जाम करने में हमारा साथ दें।

preload imagepreload image
17:27