Breaking News

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सीआर्म मशीन ख़राब,आर्थो का सर्जरी हो रहा बाधित

सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि ने अधीक्षक से किया बात, जल्द मशीन बनवाने का मिला आश्वासन

हजारीबागl शहर में स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ऑर्थोपेडिक ओटी में सीआर्म मशीन ख़राब होने से हड्डी के मरीजों का सर्जरी नहीं हो पा रहा है। कई मरीजों 20 दिनों से भर्ती हैं और उनका सर्जरी नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन मरीजों के इलाज में जुटे चिकित्सकों के मुताबिक बिना सीआर्म मशीन के इनका ऑपरेशन संभव नहीं है। ऐसे में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के संज्ञान में जब यहां कई दिनों से भर्ती एक मरीज मुकेश राम के परिजनों ने शिकायत की तो उनके निर्देश पर तत्काल सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुप्रिटेंडेट प्रोफ़ेसर डॉ.अनुकरण पूर्ति से इस संबंध में बात की और मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल सीआर्म मशीन बनवाकर सभी जरूरतमंद आर्थो मरीजों का ऑपरेशन करवाने का आग्रह किया ।
सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अधीक्षक प्रोफ़ेसर डॉ.अनुकरण पूर्ति ने आश्वस्त किया कि सोमवार तक सीआर्म मशीन बनकर तैयार हो जायेगा जिसके बाद सभी जरूरतमंद मरीजों का ऑपरेशन निश्चित रूप से हो जाएगा। ज्ञात हो कि हर दो तीन महीने में यहां का सीआर्म मशीन ख़राब हो जाता है ऐसे में जरूरतमंदों मरीजों का इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसे में रंजन चौधरी ने अधीक्षक अधीक्षक प्रोफ़ेसर डॉ.अनुकरण पूर्ति से इसका स्थायी समाधान करने का भी आग्रह किया ताकि मरीजों को महीनों तक बिना ऑपरेशन के परेशान नहीं होना पड़े और उन्हें इलाज में सहूलियत हो सके।

preload imagepreload image
06:03