Breaking News

    श्री रानी सती दादी मंदिर रामगढ़ का दो दिवसीय वार्षिक स्थापना महोत्सव कल से

    रामगढ़ l श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री रानी सती दादी मंदिर के भव्य प्रांगण में 2 दिवसीय 14 वा वार्षिक स्थापना महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा | जिसमें दादी जी के दरबार को रंग बिरंगे विदेशी खुशबूदार फूलों से श्रृंगार होगाl सारे मंदिर परिसर में बहुत ही आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगीl
    महोत्सव के प्रथम दिन 23 जनवरी गुरुवार दोपहर 2 बजे से दादी मंदिर मे मेहंदी उत्सव का आयोजन किया जाएगाlजिसमें श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सभी सदस्य गण मीठे मीठे भजनों के बीच दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाएंगे एवं 2:30 बजे से गणेश पूजन के साथ दादी जी का मंगल पाठ प्रारंभ होगाl दादी जी का मंगल पाठ श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सदस्यों द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से किया जाएगाl
    24 जनवरी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से गणेश पूजन होगा | इसके पश्चात सुंदरकांड पाठ प्रारंभ होगाl सुंदरकांड का पाठ करने के लिए बालाजी महाराज के भक्त एवं रांची के प्रसिद्ध पाठ वाचक सुरेश बजाज को आमंत्रित किया गया है जो कि अपने मीठे मीठे भजनों के बीच पवनसुत हनुमान का सुंदरकांड पाठ करेंगेlदादीजी को छप्पन भोग एवं सवामणी प्रसाद का भोग भी लगाया जाएगाl
    संध्या महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ भव्य 14 वा वार्षिक स्थापना महोत्सव का समापन होगाlश्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं श्री रानी सती महिला मंगल समिति की सभी सदस्य महोत्सव को सफल बनाने में बहुत ही सक्रियता के साथ लगे हुए हैंl श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट ने सभी दादी भक्तों से निवेदन किया है कि महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होकर दादी जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंl

    preload imagepreload image
    17:31