रामगढ़lझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो के पास जोगियागढा , वार्ड नंबर- 2 ,भरेचनगर के ग्रामीणों ने समस्या लेकर पहुंचाl तथा ग्रामीणों ने कहा की रामगढ़ उपायुक्त व कुज्जु ओपी को आवेदन दिए थेlजिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई हैlआवेदन में मंजू देवी, पति मनीष करमाली जोगियागडा, भरेच नगर निवासी रामगढ़ उपायुक्त के आवेदन मे लिखा गया है कि मौजा बोगाबार प्लॉट नंबर 2311,खाता नंबर 241,,रकवा 02 एकड़ 20 डिसमिल भूमि का किस्म – गैर मजरूवा खानदानी हैl उक्त भूमि के हुकुमनामा पर मेरे परदादा ससुर के नाम बीगु करमाली और बिंदा करमाली दर्ज हैlपरिवार उस जमीन पर खानदानी खेती करते आए हैंlलेकिन वर्तमान में उस जमीन पर भूमाफियाओं के द्वारा डरा धमका कर जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हैlजिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने संबंधित विभाग को तुरंत टेलिफोनिक बात करते हुए कहा कि जांच पड़ताल कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएlताकि लोगों का कानून व्यवस्था व लोकतंत्र पर विश्वास बना रहेlरमेश कुमार महतो ने लोगों को भरोसा दिया कि निष्पक्ष कार्य हेतु झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ हमेशा तत्पर हैlक्योंकि हमारी पार्टी का निर्माण ही गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, दबे कुचले , भ्रस्ट सिस्टम के सताए लोगों के हक अधिकार के लिए हमेशा तत्पर हैंl