हजारीबाग l कटकम सांडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जय बापु, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत अम्बेडकर सम्मान मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने की । सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत भाजपा संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया और बैसाखी सरकार बनाकर लोकतांत्रिक मुल्यों का पाठ पढ़ाया था । लेकिन भाजपा ने खीज अब संविधान निर्माता पर निकाल रही है और बाबासाहेब का अपमान कर रही है ।
सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने कहा कि बाबा साहब ने हमें संविधान दिया और गृहमंत्री ने उनका अपमान किया । 18 वीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है । अमित शाह ने कहा ” अभी एक फैशन हो गया है ” अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर । इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता ।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक गोविंद राम प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा प्रदेश प्रतिनिधि विरेन्द्र कुमार सिंह महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, संजय तिवारी, सरयु यादव, शारदा रंजन दुबे, दिलीप कुमार रवि, रंजीत यादव, गुड्डु सिंह, परवेज अहमद, ओमप्रकाश गोप, भैया असीम कुमार, अजय राणा, मो. रब्बानी, राम अनुज सिंह प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह, गोवर्धन गंझू, सत्यनारायण प्रसाद, बबलू अंसारी, मो.शहाबुद्दीन, शिव नंदन साहू, अनिल कुमार भुईयां, जितेन्द्र कुमार साव, वासुदेव यादव, नन्द किशोर मेहता, मो. मिन्हाज, रमेश महतो, मकबुल अंसारी, सोहर रविदास, हकीम अंसारी, महेश मेहता, अजय प्रजापति, राम कुमार पटेल, मो. हाशिम, अर्जुन रविदास, इरशाद अहमद, मो.इबरार, बाबर अंसारी, माशूक अंसारी के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी उपस्थित थे ।