हस्ताक्षर अभियान का आयोजन
रामगढ़ l बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गईlजिसके उपरांत उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।