Breaking News

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

  • पति के हत्यारे को रामगढ़ पुलिस के द्वारा बचाने की मांग तथा दर्ज कराए गए केस पर लीपापोती करने का आरोप

रामगढ़ l जिला के रजरप्पा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर अपने पति को बचाने तथा कार्रवाई करने की मांग की हैl आवेदन में लिखा गया है कि मैं संगीता कुमारी उम्र 24 वर्ष पति स्वर्गीय श्याम कुमार महतो ग्राम बारलोग पोस्ट कुंदरुकला थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला रामगढ़ की निवासी हूं दिनांक 13.12.2024 की रात्रि में रामगढ़ थाना की पुलिस द्वारा मेरे पति श्याम कुमार महतो का शव संदिग्ध परिस्थिति में कोठार पेट्रोल पंप के पास एक कच्चा पुराना कुआं में बरामद किया गया थाl
इस घटना के संबंध में मेरे लिखित आवेदन पर रामगढ़ थाना के द्वारा एक नामजत अभियुक्त तुलसी महतो पिता स्वर्गीय विधि महतो ग्राम हुहुआ थाना जिला रामगढ़ एवं 5 से 6 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रामगढ़ थाना में कांड संख्या 388/24 दिनांक 14.12.2024 धारा 103(1)/238/3(5)BNS 2023 के तहत केश दर्ज किया गया है दिनांक 14 12.2024 को मेरे पति श्याम कुमार महतो का रामगढ़ थाना में जांच करता पुलिस पदाधिकारी के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु पंचनामा बनाया गया जिसमें मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के कॉलम 5 में मेरे पति के सिर में लगे चोट का उल्लेख नहीं किया गया है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक महोदय के द्वारा मेरे पति के सिर पर लगे चोट का वर्णन किया गया है मेरे पति का शव अगर संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया तो जांच करता पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मेरे पति के मृत्यु को स्पष्ट कारण ज्ञात करने हेतु मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट को अपने मंतव्य में विसरा प्रीव करने का उल्लेख करते हुए चिकित्सक महोदय को भेजना था जो उनके द्वारा नहीं किया गया अभियुक्त को बचाने के उद्देश्य से इस केस के अनुसंधान करता के द्वारा जानबुझ कर ऐसा किया गया है, ऐसा प्रतीत होता है मेरे मृतक पति श्याम कुमार महतो ईट व्यवसाय का काम करते थे कुछ दिनों के उपरांत मेरे पति ग्राम कथा में 6 डिसमिल जमीन अपने नाम से रजिस्ट्री करने वाले थे उत्ती भू भाग के लिए वे लगभग 30 लख रुपए का भुगतान भी कर चुके हैं शेष राशि 80 हजार रुपए का भुगतान करना बाकी था इस कांड के नामजत अभियुक्त तुलसी महतो से मेरे पति का पैसा बकाया था महोदय मेरे पति के मृत्यु को सिर्फ एक घटना का रूप दिया जा रहा है अपितु वह कोई आम घटना नहीं है बल्कि सुनियोजित हत्या है जिस कुआं से उनका शव बरामद किया गया था उसे क्षेत्र से वह परिचित थे और उन्हें अच्छे तरह से तैरना भी आता था उक्त कुआं में बचाव के लिए पकड़ने का भी जगह है इस घटना को लेकर केस में नामजद अभियुक्त तुलसी महतो को रामगढ़ पुलिस के द्वारा थाना ले जाने के उपरांत छोड़ दिया गया तुलसी महतो अपराधीक प्रवृत्ति का व्यक्ति है वह कुछ दिन पहले पूर्व जेल से छूटकर बाहर आया है घटना के दिन तुलसी महतो मेरे पति के साथ सुबह से लेकर घटना घटित होने तक वह साथ में था इस घटना में एक महीना बीत जाने के बाद भी इस केस के अनुसंधान करता के द्वारा मेरे एवं मेरे परिजनों का अब तक कोई बयान नहीं लिया गया है इससे साफ जाहिर होता है कि दोषियों को रामगढ़ थाना के द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है उनके द्वारा इस कांड के साक्ष्य को भी प्रभावित किया जा सकता है अभियुक्तों पर कार्रवाई को लेकर में अपने परिजनों के साथ कई बार रामगढ़ थाना गई तो थाना प्रभारी महोदय रामगढ़ द्वारा अभियुक्तों के विरोध सबूत नहीं रहने का हवाला देकर टाल मटोल किया जा रहा है इतनी बड़ी घटना के बाद भी रामगढ़ थाना के द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करते हुए केश में शिथिलता बरता जा रहा है ताकि अभियुक्तों को इसका लाभ मिल सके रामगढ़ थाना का कार्य शैली संतोषजनक नहीं है जिस कारण मैं इस केस की उच्च जांच की मांग करती हूंl
मेरे द्वारा समर्पित आवेदन का यथाशीघ्र उच्च स्तरीय जांच कर अभियुक्तों के विरुद्ध उचित अग्रिम कार्रवाई करते हुए मुझ असहाय महिला को न्याय दिलाने की कृपा करें आपका विश्वासी संगीता कुमारी आवेदन के साथ संगीता कुमारी के साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवम् पूरे गांव के लोग भी साथ आ कर संगीता कुमारी के साथ खड़े दिखे मृतक की पत्नी संगीता कुमारी के साथ हिन्दू रक्षा दल के दीपक मिश्रा बारलोग की मुखिया श्रीमती रेखा देवी संगीत कुमारी प्रशांत कुमार प्रवीण कुमार प्रकाश कुमार पोखलाल महतो जागेश्वर महतो आशा देवी निशा देवी ललिता देवी सीमा देवी महेश्वरी देवी जय भवानी देवी सविता देवी अंजू देवी मनीषा देवी सुषमा कुमारी शांति देवी मुकेश्वरी देवी सीता देवी शीला देवी राकेश महतो रूपेश महतो मानिक लाल महतो परमेश्वर महतो उमेश महतो केदारनाथ विजय साहू आशा देवी जहाबिया देवी यशोदा देवी फुलिया देवी किरण देवी प्रमोद कुमार रूपेश कुमार मंजू देवी नमिता देवी ममता देवी सुबोध कुमार बसंती देवी सुनीता देवी रेशमी देवी सविता देवी बालू देवी ईश्वर महतो मिथुन महतो नानू देवी एवम् दर्जनों लोग साथ थेl

preload imagepreload image
06:27