पतरातु। पीवीयूएनएल लेबर गेट स्थित विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम के तहत आज अनिश्चितकालीन महाधरना प्रदर्शन आंदोलन की गई।जिसकी अध्यक्षता विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद रहे। अनिश्चितकालीन महाधरना में भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी शामिल हुए उन्होंने कहा कि पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा पिछले कई वर्षों से विस्थापित प्रभावितों के हक अधिकार नौकरी के नाम पर झूठी अश्वासन देकर सिर्फ छलावा किया जा रहा है और एनटीपीसी पीवी यूएनएल कंपनी सहित उनके अन्य एजेंसियां में नौकरी में बाहरियों को बहाल की जा रही है। जिससे यहां के दर्जनों गांवों के विस्थापित प्रभावित अपने हक अधिकार से वंचित है। जो ग़लत है।