रामगढ़l सदर अस्पताल बिजुलिया में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गयाl जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईंl रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्धघाटन किएl सर्वप्रथम विभाग के अधिकारियों व सहिया दीदियों ने परंपरिक रूप से स्वागत किए साथ ही विभिन्न स्टोलो का निरीक्षण भी किएl मौके पर रामगढ़ विधानसभा कांग्रेस पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो,सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद,उपाधीक्षक डॉ मृत्युंजय ठाकुर, प्रभारी डॉ आरके चौधारी,कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, जिला उपाध्यक्ष मनोज पुझर, पुर्व विधायक प्रतिनिधी कमलेश महतो,नगर अध्यक्ष बलराम साहू,ओबीसी जिला अध्यक्ष चंदन प्रसाद, समीर हुसैन,सगीर अंसारी, टिंकू खान, लतीफ,विक्की,संजय साव सहित विभागीय अधिकारी लोग शामिल थेl