हजारीबागl लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के हजारीबाग जिले के सांसद प्रतिनिधि अनिल मिश्रा ने सोमवार को अपने निजी कार्य की अधिकता के कारण समय अभाव में कार्य में अहसज महसूस करने के कारण सांसद प्रतिनिधि के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बजाब्ता सांसद मनीष जायसवाल को पत्र लिखकर इस बाबत अवगत कराते हुए कहा कि मुझे विगत दिनों आपने जिला हजारीबाग का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया थाlसाथ ही संसदीय कार्यालय की भी जिम्मेवारी दी थीl परंतु कार्य की अधिकता होने की वजह से मैं काफी असहज महसूस कर रहा हूंlयह कार्य फुल टाइम जॉब की तरह है और मुझसे पूरी तरह निर्वहन नहीं हो पा रहा हैl मैं पारिवारिक व्यक्ति भी हूं। उन्होंने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि मुझे सांसद प्रतिनिधि के दायित्व से मुक्त करने की कृपा करें। मैं आपका आभारी रहूंगा । ज्ञात हो कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने कितने 07.12.2024 को अपने तीन सांसद प्रतिनिधियों का मनोनयन किया था। जिसमें हजारीबाग जिला सांसद प्रतिनिधि के रूप में अनिल मिश्रा के नाम का घोषणा किया था ।