रामगढ़lआज सोमवार को महर्षि परमहंस कॉलेज आफ एजुकेशन हुहुवा कोठार रामगढ़ में डीएलएड सत्र 2022-24 की प्रशिक्षुओं का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट वितरण किया गयाl जिसमें महाविद्यालय के सचिव मनोज कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थेl साथ ही साथ प्राचार्य डॉ जी आर चौरीया ,डॉ नीलकमल सिंह,सहायक प्रोफेसर दीपक भारती ,मुकेश कुमार पोद्दार ,राहुल सिंह, प्रकाश चंद्र महतो,अरविंद कुमार महतो, चंचल कुमारी आदित्य प्रियदर्शी शमशेर आलम सभी के द्वारा सर्टिफिकेटों का वितरण किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गईl