Breaking News

सांसद सामूहिक विवाह उत्सव- 2025 की तैयारी जोरों पर

चयनित सभी 101 जोड़ों के अभिभावकों संग सांसद मनीष जायसवाल ने किया अहम बैठक

  • कहा, इसे अपने पारिवारिक उत्सव समझकर सफल बनाने में करें सहयोग

हजारीबागl लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित होने वाले सांसद सामूहिक विवाह उत्सव-2025 के तहत 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। यह आयोजन हजारीबाग स्टेडियम के प्रांगण में आगामी 02 फरवरी को होना सुनिश्चित है। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग शहर के नीलांबर- पीताम्बर चौक पर स्थित स्नो वेली शादी घर सभागार में सभी चयनित 101 जोड़ों के माता- पिता और अभिभावकों संग एक अहम बैठक की और सांसद सामूहिक विवाह उत्सव की रूपरेखा का जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी जोड़ों का शादी का पारंपरिक रस्म अपने घर पर ही करें। कार्यक्रम स्थल में जयमाला और शादी का कार्यक्रम पूर्ण वैभव के साथ शाही शादी के तर्ज पर आयोजित होगा। वर पक्ष के लोग सिमरा रेस्ट हाउस के समीप स्थित अपकमिंग जीडी गोयनका स्कूल से सुबह 9:30 बजे बारात निकालेंगे। जो शहर के विभिन्न हिस्से से होकर हजारीबाग स्टेडियम स्थित शादी मण्डप स्थल तक पहुंचेगा। वधू पक्ष के लोग होटल सनराइज इन में ठहरेंगे। वर और वधु दोनों पक्ष के लोगों को 10-10 पास दिया जाएगा बाकी आप अपने पक्ष से असीमित अतिथियों को आमंत्रित कर सकते हैं। विदाई के उपरांत वर पक्ष के लोग भेंट में मिलने वाले गृहस्थ के समान ले जाने की व्यवस्था स्वयं करेंगे। प्रत्येक जोड़ो का एक-एक प्रभारी नियुक्त होगा। शादी भीम और अन्य किसी प्रकार की जानकारी अथवा समस्या के लिए सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सहायता नंबर ( हेल्पलाइन नंबर) जारी किया गया है।


बैठक के उपरांत सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सभी कन्याओं के लिए बैठक स्थल पर ही चूड़ी और चप्पल एवं वर पक्ष के लिए जूता का नापी भी लिया गया। सांसद मनीष जायसवाल ने सभी जोड़ों के अभिभावकों से यह भी कहा कि इस आयोजन को आप अपने घर की उत्सव की भांति अनुशासित तरीके से संपन्न कराएं। हम वचनबद्ध है कि एक शाही शादी के तर्ज पर हम आपके जीवन के स्वर्णिम क्षण को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और शादी के बाद भी इन 101 जोड़ों के जीवन में जरूरत पर सहयोग के लिए एक भाई के रूप में हमेशा खड़ा रहेंगे ।
उक्त बैठक में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, अजय कुमार साहू, विजय कुमार, रवि शर्मा, अनूप ठाकुर, अविनाश कुमार सोनू, विजय वर्मा, रवि शर्मा, रूपम ओझा, विकास कुमार, मृणाल, अभिषेक, राजेश, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।