रांची l डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन ने आज आइएमए हाॅल में इस साल की पहली जनरल बॉडी मीटिंग की। सरस्वती पूजा थीम पर आधारित मीटिंग में अध्यक्ष आरती सिंह ने सदस्यों का स्वागत किया। को -चेयरपर्सन एवं फाउंडर झूमा सरकार ने सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ साथ आने वाली सरस्वती पूजा पर अग्रिम बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई तत्पश्चात जनवरी के ऑर्गेनाइजिंग टीम का परिचय कराया गया। दवा की सदस्यों द्वारा प्रस्तुत क्लासिकल एवं कथक नृत्य ने समा बांँध दिया एवं खूब तालियांँ बाजी। धन्यवाद ज्ञापन सचिव अंजू कुमारी सिंह ने प्रेषित की।
आज के कार्यक्रम में रुखसाना बानो, श्रीला चौधरी, श्वेता रंजन, रिंकू बनर्जी ,देवयानी सान्याल, स्वाति अडूकिया, रश्मि कुमार, रीना शाह, सुनीता सिंहा, संचिता मुखर्जी, डॉ आराधना सेनापति, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ सुजाता सिंह, केका सतपति, राखी सिंह, रंजना जैन, डॉक्टर स्मृति नारायण, बिंदु प्रसाद, सीमा माहेश्वरी, नीता सहाय, अमृता वैद्या ,सुमिता कुमार, डॉ प्रियंका लंबा, भारती झा, पल्लवी सुनील, शालिनी गुप्ता, ,दीपा चौहान, रेणु तिवारी ,डॉक्टर तनु, सुनीता रुंगटा ,डॉक्टर अनुराधा जयसवाल,शोभा कुमार, सुप्रिया ठाकुर, रिद्धिमा मित्तल ,बीना झा, शालिनी भगत, डॉक्टर शालिनी गुप्ता, पूर्णिमा लाल, रंजना जैन, निर्मला गाड़ोदिया, अंजना बरनवाल, डॉ रश्मि कुमारी, डॉ अर्पिता मिश्रा , डॉक्टर सोनल,मिकी मंजुला रश्मि बक्शी , मीतू भारती,मीनाक्षी महतो मोना पाल, सुषमा मिश्रा, सविता जारिका, रिंकू चौधरी,आदि शामिल थीं।