Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात है जन-जन की आवाज:संजय कुमार जायसवाल

रांचीlमन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी से #VBYLD2025 और भारत के स्टार्टअप कल्चर की व्यापक सफलता के बारे में सुनकर हर भारतवासी का मन गर्व से भर जाएगा। हमारे युवाओं की मेहनत और काबिलियत आज केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहीlबल्कि छोटे-छोटे कस्बों और गांवों में भी उनकी प्रतिभा अपनी पहचान बना रही है। स्टार्टअप्स के माध्यम से न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैंl बल्कि नॉन-कन्वेंशनल क्षेत्रों में भी क्रांति आ रही है। विशेष रूप से, हमारी बेटियां अपने नवाचारों और उद्यमिता से समाज में बदलाव की नई लहर ला रही हैं। उनकी उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि जब अवसर और समर्थन मिलता है, तो हमारे युवा किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। नया भारत अपने युवाओं की स्किल्स और अचीवमेंट के साथ आत्मनिर्भरता और नवाचार के पथ पर मजबूती से अग्रसर है। मां की बात सुनने में उपस्थित संजय कुमार जायसवाल, रिंकू, राजकुमार जायसवाल शुभम कुमार जायसवाल, अविनाश राय, रामू उरांव, विनीत, प्रकाश उरांव,मंगल पाल, किशन महतो,सुमित कुमार,सुजीत,अंकित एवं अन्य कार्यकर्ता।