Breaking News

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की बिगड़ी तबीयत,जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती

रांची l बीजेपी नेता और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी हैl वह टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) में भर्ती हैंl जानकारी के मुताबिक उन्हें बीपी और लूज मोशन की शिकायत है. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैंl हालांकि चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी हैl शाम में फिर से उनके स्वास्थ्य की जांच होगी जिसके बाद ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगीl
झारखंड के इस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा किया हैl उन्होंने लिखा कि स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है. अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. उम्मीद करता हूं बहुत जल्द, पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगाl
इससे पहले पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत विधानसभा चुनाव के दौरान भी बिगड़ी थी. आनन फानन में उसे टीएमएच में ही भर्ती किया गया था. उस दिन उनकों बरहेट में एक जनसभा संबोधित करना था. लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वह सभा स्थल पर नहीं जा सके और अस्पताल से ही बरहेट की जनता को संबोधित किया था. बता दें कि कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले झामुमो छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था. उनके साथ उनका बेटा बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हुआ थाl