Breaking News

डायन कुप्रथा पर रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान की शुरुआत

पतरातु(रामगढ़)। पतरातु प्रखंड परिसर सभागार में डायन कुप्रथा पर रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जागरूकता अभियान की शुरुआत सीडीपीओ अनुपमा मिंज एवं प्रधान सहायक माशूक अली ने दीप प्रज्वलित कर की मौके पर पूरे प्रखंड से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थे।इस जागरूकता अभियान की बैठक में सीडीपीओ अनुपमा मिंज ने डायन कुप्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001 की पूरी जानकारी देते हुए बताया की समाज में डायन की कुप्रथा सदियों से चली आ रही है जिसे सबको मिलकर इस को कुप्रथा को खत्म करनी है जिसे लोगों के बीच जागरूकता फैला के ही की जा सकती है डायन कुप्रथा के खिलाफ सरकार द्वारा भी कानून बनाया गया है जिसमें अगर कोई भी किसी को डायन कहता है तो डायन कहने वाले पर कठिन कारावास या जुर्माना से दंडित किया जा सकता आगे अनुपमा ने मिंज ने संबोधित करते हुए कहा की सेविका सहायिका हर मुसीबत के घड़ी में हमेशा आगे खड़ी रही है और समाज से जुड़ी हुई है तथा सभी सेविका सहायिका से उन्होंने इस कुप्रथा को समाज के बीच रखने एवं किसी भी तरह का किसी की तबीयत खराब होने पर पहले डॉक्टर पास जाने की सलाह देने की बात कही। प्रधान सहायक माशूक अली ने संबोधित करते हुए कहा सेविका सहायिका जोरदार जागरूकता अभियान फैलाने के साथ लोगों से घर में या किसी के साथ कोई समस्या होने पर ओझा गुनी के पास जाने के बजाय डॉक्टर से मिलने की सलाह दी।

preload imagepreload image
15:13