एसपी ने बिना हेलमेट पहने लोगों को गुलाब फूल देकर सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की बात कही
रामगढ़ l रामगढ़ रांची मार्ग पर और मांझी टोल प्लाजा के निकट राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 16 जनवरी को जिला परिवहन कार्यालय रामगढ़ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl
जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार शामिल हुएl इस कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गयाlउपस्थित आम जनता पुलिस पदाधिकारी एवं जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का दृढ़ता पूर्वक पालन करने का शपथ लिया गयाl बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनाया गयाl उन्हें गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गयाl इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, जिला परिवहन पदाधिकारी,यातायात प्रभारी, रामगढ़ जिला परिवहन कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थेl