Breaking News

झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल विद्युत विभाग के महाप्रबंधक से मिला

रांची lझारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में महाप्रबंधक (तकनीकी) विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची मनमोहन कुमार से मिलकर वार्ता की एवं अवैध बहाली और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की।इस दौरान संघ ने उन्हें एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा। महाप्रबंधक ने संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि गुमला अधीक्षण अभियंता के माध्यम से पूरे मामले की जांच को लेकर वे एक पत्र जारी कर रहे हैं। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।
संघ का आरोप है कि डिवीजन गुमला और सिमडेगा में अवैध तरीके से बिना नई सीट आवंटन हुए ही कई मानव दिवस कर्मियों की बहाली की गई है। संघ ने इस मामले में निम्नलिखित बिंदुओं पर निवेदन किया है:
आखिर यह कहां तक जायज है कि बिना नई सीट आवंटन हुए ही नए लोगों से कार्य लिया जा रहा है तथा पुराने लोगों की सैलरी काटकर मात्र 22 दिन का ही भुगतान वर्करों को किया जा रहा है?
सिमडेगा के विभागीय पदाधिकारी राम नंदन राम द्वारा अपने रिश्तेदार के नाम से एजेंट कोड संख्या आवंटित कराकर सभी मानव दिवस कर्मियों की तनख्वाह काटा जा रहा है और जोर-जबरदस्ती उन्हें एलआईसी पॉलिसी लेने को मजबूर किया जा रहा है।
कई कर्मचारी जो पूर्व से विभाग में कार्यरत रहे हैं तथा दक्ष, निपुण, अनुभवी भी हैं, उन्हें वर्तमान सीट के अभाव के कारण बैठे हुए हैं। उन्हें नहीं रखकर नए लोगों को रखा गया।
न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 की धारा 3 उपधारा 1 खंड (बी) को संशोधित करते हुए श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा अब कर्मचारियों को दिनांक-11 मार्च 2024 से 30 एवं 31 दिन का भुगतान देना सुनिश्चित किया गया है, उसे देना तो दूर उन्हें 22 दिन, 23 दिन का भुगतान काटकर किया जा रहा है।
संघ ने महाप्रबंधक (तकनीकी) विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची से इन मुद्दों का समाधान करने का अनुरोध किया है। संघ का कहना है कि अगर इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा।प्रतिनिधि मंडल में अजय राय के साथ अनिकेत कुमार सिंह, प्रवीण टोप्पो, मुकेश साहू, अमित कुमार, आनंद कुमार आदि शामिल थे।

preload imagepreload image
15:04