संदीप साहू फरार,पिता से पुछताछ जारी
- जीएसटी के संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में बुधवार सुबह से छापामारी जारी
- 25-30 फर्जी कंपनी बनाकर करोडो रूपए टैक्स चोरी का मामला उजागर
कुजू(रामगढ़)। जिला के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत आरा-सारूबेड़ा स्थित लक्ष्य कोल कंपनी डायरेक्टर संदीप साहू के आवास सह कार्यालय में बुधवार सुबह 8 बजे जीएसटी जमशेदपुर की टीम ने छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व जीएसटी के संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना कर रहे थे। छापामारी दल ने कंपनी के रेलवे साइडिंग स्थित डीपो में भी छापा मारा।इस दौरान संदीप साहू फरार मिला।दल ने संदीप साहू के पिता डालेश्वर साहू से मामले को लेकर सघन पुछताछ कर रही है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्य कोल कंपनी डायरेक्टर संदीप साहू शातिराना अंदाज में अपने घर परिवार के सदस्यों सहित नौकरों के नाम से लगभग 25-30 अलग अलग कंपनी बनाकर करीब सौ करोड़ रूपए जीएसटी टैक्स की चोरी की है। मामले को लेकर छापामारी दल दल कार्यालय एवं आवास में मिले संबंधित कागजातों को अपने कब्जे में कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। श्री सक्सेना ने बताया कि फिलहाल संदीप साहू फरार है। उसे जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जाएगा।छापामारी में विभाग के आरके टोप्पो, राजीव रंजन, सतीश कुमार, राजेश कुमार, बबलु सिंह, आशुतोष सहित सदलबल के जवान शामिल हैं।