Breaking News

पंखे से लटककर नाबालिग ने दी जान

भुरकुंडा। भदानीनगर महुआ टोला बाजार टांड़ निवासी राजेश एक्का के पुत्र अनमोल एक्का उम्र 17 वर्ष पंखे से लटक कर की आत्महत्या। मिली जानकारी के अनुसार महुआ टोला निवासी अनमोल एक्का उम्र 17 वर्ष मंगलवार की रात अपने कमरे में खाना खाकर सोने के लिए चला गया था। वहीं सुबह उसके पिता ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास कियाl लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर खिड़की से झांक कर देखा तो बेल्ट का फंदा लगाकर पंखे से लटका हुआ है । घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को दी गई इस के बाद भदानी नगर ओपी पुलिस को सूचना दी गई।

मौके पर थाना प्रभारी ब्रह्मवत कुमार पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली इस के बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया गया फिलहाल आत्महत्या के पीछे कारण का खुलासा नहीं हो पाया है वहीं घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि रात घर में हम दोनों पिता पुत्र ही थे अनमोल की मां बेटी के पास रांची गई थी। मंगलवार की शाम अनमोल बिना खाना खाए वह अपने कमरे में सोने चला गया बुधवार की सुबह काफी देर होने के बाद कमरे से बाहर नहीं निकला तो खिड़की से झांकने पर उसे फंदे से लटकता हुआ देखा। अनमोल एक का लाइट साउंड में काम करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।