Breaking News

गुडविल मिशन स्कूल के प्रबंधक, प्राचार्य और ट्रक के खिलाफ गोला थाना में आवेदन।

मृतक के पिता ने गोला थाना में आवेदन देकर स्कूल प्रबंधक, प्राचार्य और ट्रक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

गोला।गोला प्रखंड के मठवाटांड स्थित दोमोदर रेस्टोरेंट के निकट के तिरला मोड़ समाने बीते 8 जनवरी को स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को आलू लदे ट्रक ने टक्कर मार दिया, जिससे ट्रक के नीचे टेंपो दब गया था। जिसमें ट्रक के नीचे दबने से गुडविल मिशन स्कूल के तीन छात्र और टेंपो चालक की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गया।ज्ञात हो कि शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा 13 जनवरी 2025 तक राज्य के सभी विद्यालय एक से आठ कक्षा तक बंद है। उसके बावजूद गुडविल मिशन स्कूल राज्य सरकार के आदेश को ठेका दिखाकर स्कूल खुला रखा था। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले छात्र अनमोल कुमार के पिता करण कुमार महतो ने गोला थाना में रविवार को गुडविल मिशन स्कूल तिरला के प्रबंधक दाऊद आलम और प्राचार्य असजद रजा पिता दाऊद आलम और ट्रक संख्या डब्लू बी 33डी 7015 के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।