Breaking News

पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन

भुरकुंडा। भदानीनगर क्षेत्र के कुरसे गांव में आज 20 जनवरी से 22 जनवरी तक होने वाली महायज्ञ को लेकर पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर किया गया भूमि पूजन। भूमि पूजन गोस्वामी गायत्री शक्ति पिट के हुलाशा प्रसाद और भोलानाथ के द्वारा पूरे विधि विधान मन्त्रोच्चारण के साथ किया गया। वहीं पूजा में सोमी देवी, लीला देवी, कविता देवी,किरण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।