भुरकुंडा। भुरकुंडा में आज गरीब समाजसेवी संघ की ओर से भुरकुंडा बाजार में मकर संक्रांति के उपलक्ष में गरीबों की बीच चूड़ा गुड और कंबल का वितरण किया गया यह कार्यक्रम पिछले तीन वर्षों से प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक रविवार को गरीबों की बीच सेवा दिया जाता है गरीब समाज सेवी संघ के उपाध्यक्ष उदय स्वर्णकार ने कहा कि यह जो कार्यक्रम होता है वह संघ के सदस्यों के सहयोग के द्वारा होते आ रहा है और आगे भी इसी तरह होता रहेगा गरीब समाजसेवी संघ में पप्पू सिंह के आने से और भी संघ मजबूत हो गई है और अनेक संघ के सदस्यों की उपस्थिति में प्रत्येक सप्ताह प्रत्येक रविवार को किया जाता है और साथ ही समाजसेवी पप्पू सिंह ने अगले सप्ताह 19.01.2025 अपने सहयोग से सभी गरीब लोगों के बीच में पूरी सब्जी का व्यवस्था का जिम्मेदारी ली है और आज श्री सिंह के द्वारा जहां-जहां जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया था उन सभी लोगों कंबल का वितरण किया गया वहीं उसने कहा कि किसी भी जरूरतमंद और गरीब परिवार की सहायता की जरूरत होगी तो पप्पू सिंह ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात भी की। मौके पर विनोद शाह, अजय सोनी, डॉक्टर के सी दास, तिजराम, विजय कुमार, सुभाष करमाली, निरंजनी देवी,सविता देवी,सुधा तिवारी, रेणुका दास, रोहिणी देवी, पिंकी सागर, लीला सागर,विजय लक्ष्मी शर्मा ,उत्तरा देवी आदि लोग मौजूद रहे।