Breaking News

श्री अग्रसेन स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनिंग का आयोजन

नई चीजें सीखने के लिए बच्चों में रुचि पैदा करें

भुरकुंडा। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में गुरुवार को शिक्षकों के लिए विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन हुआ। ट्रेनिंग का विषय था ‘बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कैसे करें.’ ट्रेनिंग सेशन का उद्घाटन प्राचार्य विवेक प्रधान व रिसोर्स पर्सन एचके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कियाl
रिसोर्स पर्सन एचके सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने के लिए कई बातों पर शिक्षकों और अभिभावकों का ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि स्कूल जाने वाले बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट के लिए पढ़ाई में उनकी रुचि जरूरी है. अगर बच्चे पढ़ाई में अच्छे होंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. वे नई चीजें को सीखने में रूचि दिखाएंगे. स्कूल के दौरान बच्चों पर पढ़ाई से संबंधित जिम्मेदारियां ज्यादा होती हैं. कुछ बच्चे सभी कामों को समय पर पूरा कर लेते हैं, तो कुछ बच्चे ऐसा नहीं कर पाते हैं. स्कूल में शिक्षक व घर पर अभिभावक उन कारणों का पता लगाएं कि आखिर किन वजहों से बच्चा पढ़ाई से दूर हो रहा है. इन कारणों में आत्मविश्वास की कमी, पढ़ाई में बोरियत, टीवी और मोबाइल का ज्यादा उपयोग या अन्य कोई बात सामने आ सकती है. उनकी समस्याओं को समझें. उसे धीरे-धीरे दूर करने और उसे पढ़ाई से जोड़ने का प्रयास करें. घर पर बच्चे को शांत एवं ध्यान न भटकाने वाला वातावरण तैयार करेंl
प्राचार्य विवेक प्रधान ने सत्र में कहा कि बच्चे को पढ़ाई के प्रति प्रेरित रखने के लिए पुरस्कार प्रणाली का तरीका अपनाएं। अगर बच्चा सही समय पर अपना होमवर्क खत्म कर ले, तो उसे टीवी देखना या उसकी पसंद का विशेष खाना देने जैसे छोटे और सरल पुरस्कार दें. अवकाश के दिन एक-दो घंटे पढ़ाई कराएं और बाकी समय उन्हें कहीं बाहर घुमाने ले जाएं. किसी भी बात को लेकर नकारात्मक टिप्पणी न करे. इससे बच्चे हताश-निराश हो सकते हैं. बच्चे की अध्ययन की योजना बनाएं. शुरुआत में छोटे-छोटे लक्ष्य जैसे केवल एक अध्याय पढ़ना या पाँच सवाल को हल करना जैसी योजना कारगर हो सकती है। इसके अलावा बच्चों को व्यायाम और शारीरिक गतिविधियों से जोड़ें।