Breaking News

सांगठनिक गिरोह के सदस्य और अपराधी क्षेत्र छोड़े या सरेडंर करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें:संजीव कुमार

हजारीबाग के नए डीआईजी संजीव कुमार का रामगढ़ पुलिस ने किया स्वागत

रामगढ़l उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग के डीआईजी संजीव कुमार आज 8 जनवरी को रामगढ़ पहुंचेl रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने उनका स्वागत कियाl वही रामगढ़ के प्रचारी प्रवर मंटू यादव के नेतृत्व में गॉड ऑफ़ ऑनर पेश किया गया l
इसके उपरांत रामगढ़ परिसदन भवन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गयाl बैठक में रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक का अजय कुमार, डीएसपी मुख्यालय, पचारी प्रवर एवं सभी ओपी एवं थाना के प्रभारी मौजूद थेl बैठक में संगठित अपराधी गिरोह के सदस्यों के द्वारा कारित घटनाओं की समीक्षा की गईl संगठित अपराधी ग्रुप के सदस्यों के द्वारा कोयला व्यवसाईयों, ट्रांसपोर्टर, विकास कार्य में लगे कंपनियों के संचालकों एवं सवेंदको से की जा रही लेवी, रंगदारी की मांग पर अंकुश लगाने एवं उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में लगातार पेट्रोलियम करने तथा कोल व्यवसाईयों,ट्रांसपोर्टर, विकास कार्यों में लगे कंपनियों के संचालकों एवं संवेदकों के साथ बैठक कर पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जाएंl उन्हें अगर किसी भी प्रकार की धमकी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देखकर उसे पर कार्रवाई करने की व्यवस्था की जाए l थाना एवं ओपी प्रभारी क्षेत्र में भ्रमण कर अपने स्वयं के भ्रमण को बढ़ाने, सूचना संकलन को मजबूत करने तथा संगठित अपराधी गिरोह के जेल से बाहर आने वाले सदस्यों की गतिविधि पर निगरानी रखने, संदिग्ध गतिविधि अपने पर उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गयाl बैठक में हजारीबाग के डीआईजी संजीव कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी को संगठित अपराधी गिरोह एवं वैसे अपराध कमी जो लवी रंगदारी एवं क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग आगजनी जैसी घटनाएं कर रहे हैंl उनके विरोध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दियाl
वही डीआईजी संजीव कुमार ने जोहार झारखंड संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि,अपराधी और सांगठनिक गिरोह के लोग क्षेत्र छोड़कर भाग जाएं या सरेंडर कर देंl क्योंकि अब पुलिसिया कार्रवाई ऐसी होगी कि अपराधियों के रुह भी कांप जाएंगेl बहुत जल्द अपराधियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू होगाl सांगठनिक गिरोह या फिर किसी अपराधी द्वारा लेवी या रंगदारी की मांग की जाती है तो इसकी सूचना ऊपर के पुलिस पदाधिकारी को तत्काल दी जाएl उनके नाम को सामने नहीं लाया जाएगाl पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही हैl