नए साल के स्वागत में पतरातू डैम में उमड़ी पर्यटक और सैलानियों भीड़


आसिफ अंसारी

पतरातू(रामगढ़)। नए साल के स्वागत में पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पर्यटक और सैलानी यहां पहुंचकर पतरातू डैम में सैलानी और पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। डैम परिसर में सैकड़ों लोगों ने पिकनिक का लुत्फ उठाया। पिकनिक मनाने वाले लोग डैम परिसर में टेन्ट और खुले आसमान के नीचे पिकनिक मनाया। जहां पर वनभोज मनाने वाले लोग डैम परिसर में ही एक से बढ़कर एक लजीज भोजन तैयार किया। यहां पहुंचे सैलानियों ने नौका विहार का आनंद लिया। वहीं पतरातू पुलिस पतरातू डैम में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर मुस्तेद दिखी। दूसरी ओर सैलानियों में शामिल पर्यटक और युवक युवतियां यहां पर देर शाम डीजे और फिल्मी धुनों पर नाचते-गाते और थिरकते रह रहे हैं।

इसके अलावा पतरातू पिठोरिया घाटी में भी दिन भर भीड़ रही। मालूम हो कि सैलानी खास कर डैम के लुभावने दृश्य का अवलोकन करने के लिए यहां पहुंचते हैं। साथ ही देखकर आनंदित होते हैं। मालूम हो कि पर्यटन विभाग की ओर से यहां पर बनाए गए पर्यटन केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, पाथवे, जेटी को देखने के लिए सालों भर पहुंचते रहते हैं। क्योंकि सिर्फ पतरातू डैम ही नहीं यहां का लेक रिसॉर्ट और पलानी झरना भी दर्शनीय है।लोग यहां पहुंच कर डैम में बोटिंग का आनंद उठाते हैं।

सैलानी यहां पर पहुंचकर नौका विहार और डैम में मौजूद विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षियों को देखकर पुलकित होते हैं। किसके साथ ही डैम परिसर में सैलानी विभिन्न तरह के व्यंजन बना कर उसका स्वाद चखते हैं।

preload imagepreload image
15:17