Breaking News

महात्मा गांधी स्कूल भुरकुंडा 1990 बैच के छात्रों का पुनर्मिलन समारोह आयोजित

अपने पुराने यादों को किया ताजा

पतरातू।महात्मा गांधी स्कूल भुरकुंडा के 1990 बैच के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का बहुप्रतीक्षित पुनर्मिलन समारोह गुरुवार को पतरातू के नलकारी नदी तट पर धूमधाम से संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर देशभर के विभिन्न राज्यों से आए पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ भाग लिया। समारोह का आयोजन बेहद उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ। जिसमें गीत-संगीत और मनोरंजक गतिविधियों ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए दोस्ती और स्कूल जीवन की सुनहरी यादों को ताजा किया। पुनर्मिलन समारोह में राजेश सिंह, संजय अग्रवाल, संजय प्रसाद, मौसमी गांगुली, सुधीर वर्मा, योगेंद्र सिन्हा, पूनम कंचन, विभा वर्मा, कौशल्या कुमारी, कविता अग्रवाल, अरविंद सहाय, रामाशीष मेहता, राकेश मुखर्जी, उमेश दांगी, बिनोद बिहारी महतो, चंचल सिंह, जगदीश राणा, धनंजय साहू, पंकज डे, शिवा महतो, सुकर महतो, इरशाद खान सहित कई साथी शामिल हुए। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की और इसे अपनी पुरानी यादों को जीवंत करने का एक अद्भुत माध्यम बताया। साथ ही उपस्थित छात्रों ने यह भी संकल्प लिया कि भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहेंगे। ताकि सभी जुड़े रह सकें।