पतरातु(रामगढ़)l जिला के पतरातु प्रखंड क्षेत्र के ग्राम लबगा निवासी चरकी देवी पति हरिचन मुंडा के 18 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार मुंडा को ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित थाl जिसका विगत दिनों इलाज के दौरान जेनेटिक सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल रांची में मौत हो गई थी। उनके परिजन अत्यंत गरीब परिवार से हैंlवह पारिवारिक आर्थिक स्थिति काफी दयनीय रहने की जानकारी ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अंबा प्रसाद को दी गईl उसके बाद अंबा प्रसाद ने तत्काल मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना से इलाज का खर्च उपलब्ध कराने हेतु अनुशंसा कियाl इसके बाद पचास हजार रुपए की मदद के तौर पर बतौर सांत्वना राशि उपलब्ध कराई गई।