रामगढ़ l भारत में कम्युनिस्ट पार्टी की गठन के सौवीं वर्षगांठ के अवसर पर मेन रोड भाकपा-माले कार्यालय के प्रांगण में जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया के नेतृत्व में जिला कमेटी सदस्य सरयू बेदिया, देवानंद गोप,नीता बेदिया, अमल कुमार, महादेव मांझी समेत बृजनारायण मुंडा, कांति देवी, लाल कुमार बेदिया, शैलेंद्र बेदिया, रूपलाल बेदिया, भोला मांझी, किशुन मुंडा, प्रभु बेदिया, अनवर अंसारी अन्य दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक कार्यक्रम में शामिल थे।
उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भुनेश्वर बेदिया ने बताया कि आज से 100 वर्ष पूर्व भारत में कम्युनिस्ट पार्टी की गठान हुई है। आज हम लोग कम्युनिष्ट पार्टी के गठन के सौवीं वर्षगांठ पर स्थापना दिवस मना रहे हैं,आज भारत में एक लंबे समय से मजदूर- किसानों- छात्रों, नौजवानों एवं समाज के हर तबके के ऊपर चौतरफा हमला जारी है। केंद्र के सत्ता पर काबिज आरएसएस के इशारे पर भाजपा, नरेंद्र मोदी ने धड़ल्ले से एक के बाद एक सार्वजनिक उपक्रमों को अपने प्यारे दोस्तों निजी पूंजीपति अडानी- अंबानी के हवाले कर दिया जा रहा है। जिससे समाज का हर तबका त्राहिमाम की जिंदगी जीने को मजबूर हो रहे हैं।
इससे देश की जनता को ध्यान भटकाने के लिए दूसरे तरफ सांप्रदायिक एजेंडा को भिन्न-भिन्न तरीके से परोसा जा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी के योद्धा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि भाजपा-आरएसएस के खतरनाक षड्यंत्र व साजिश के खिलाफ आम जनता को जागरूक व सावधान करना होगा।