दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया आरंभ
- खेल भावना से खेले खिलाड़ी, तभी निखर सकती है छुपी प्रतिभा: एसके झा
- क्षेत्र में प्रतिभा खिलाड़ी की नहीं है कमी जरूरत है उन्हे निखारने की: आदिल हुसैन
गिद्दी। सीसीएल कोल इंडिया के द्वारा अरगडा प्रक्षेत्र में खिलाड़ियों की छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए कृतसंकल्प है। क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें समय समय पर खेल आयोजन कर प्रोत्साहन करने की। ताकि सीसीएल क्षेत्र में अपनी अटूटता व पहचान की मिसाल कायम सही तरीके से कर सके। कोल इंडिया के द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने के लिए तत्परता से प्रबंधन खरा उतर रही है। खिलाड़ी खेल की भावना से अपने प्रतिभा को निखारने का काम करें। उक्त बातें अरगडा महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने आयोजित गिददी सी स्टेडियम में सीसीएल अंतर क्षेत्रीय चार दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सीसीएल क्षेत्र के समुचित विकास के लिए तथा खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए वचनबद्ध है। कहा कि क्षेत्र में खेल आयोजन करने से खिलाड़ियों की शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल की भावना से खिलाडी खेले ताकि प्रदर्शन सही तरीके से हो। वही कोल इंडिया हेड क्वार्टर रांची के खेल अधिकारी आदिल हुसैन ने कहा कि आयोजित गिददी सी स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता क्षेत्र के खिलाडियो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। सीसीएल अधिकारी हर संभव खिलाड़ियों के प्रोत्साहन करने के लिए तैयार है। तत्पश्चात अरगडा महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित, गुब्बारा उड़कर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। ओपनिंग प्रतियोगिता कुज्जू बनाम हजारीबाग के बीच खेला गया था जिसमे हजारीबाग टीम ने कुजू को हराकर ओपनिंग प्रतियोगिता मे अपना कब्जा जमाया।आयोजित कार्यक्रम में पीओ जितेंद्र कुमार, एएन सिंह,आरके सिन्हा, श्रीकांत शर्मा, रामाशीष राम, मनीष कुमार अंबाषठा, शिव कुमार, शरद भाष्कर, मो फैजल, रजत जायसवाल, राजेश निर्मल, राजू कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, संतोष चंद्रवेश, डी, सुप्रिया लक्ष्मी, डी मालाकार, ब्रह्मदेव सिंह, रमेश सिंह, तोहिद आलम, डॉक्टर उत्तम, गौरव तिवारी, सूर्य नारायण, कमलेश साव, देवनारायण, मुन्ना कुमार, मधुसूदन सिंह, कौशिक दत्ता, यूनियन नेता मिथिलेश सिंह, धनेश्वर तुरी, पुरुषोत्तम पांडेय, बैजनाथ मिस्त्री, मनोकामना सिंह, कमरुद्दीन खान, जन्मेजय सिंह, मुखिया लखनलाल महतो, देव कुमार बेदिया, शशि भूषण सिंह, सीपी संतन, सतेंद्र कुमार,बीरजू साव, जगदीश चंद्र बेदिया, नंदकिशोर मुंडा, मंगरु महतो, कृष्णा सिंह आदि मौजूद थे।
सांस्कृतिक ने लोगो के बीच बांधी शमां: आयोजित गिददी सी स्टेडियम में सीसीएल अंतर हॉकी प्रतियोगिता कार्यक्रम में गिद्दी लालमोहन बेदिया मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों के बीच शमा बांधा। इस दौरान खिलाड़ियों ने ताली की गड़गड़ाहट से छात्र-छात्राओं का हौसला बुलंद किया। कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूद: गुड्डू यादव, प्रकाश राम, उमेश सिंह, दिनेश गोप, दिनेश लोहार, संजय शर्मा, तनवीर आलम, शिवकुमार बेदिया, युगल राम, प्रदीप महतो, प्रधानाध्यापक उदयशंकर भट्टाचार्य, कुंजलाल प्रजापति, खेमलाल यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे. कोल इडिया सांग अतिथियों का स्वागत बुके व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीसीएल अरगडा प्रक्षेत्र के अधिकारी व कर्मीयो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।