रामगढ़l प्रखंड के गण्डके में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा और आदिवासी छात्र संघ द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुश के महीने के अवसर पर हरगड़ी कर अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस महत्वपूर्ण आयोजन में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती ममता देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।आदिवासी परंपराओं और संस्कृति के अनुरूप आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरना धर्म रीति-रिवाजों के अनुसार की गई, जिसमें सभी ने अपने पूर्वजों को याद करते हुए श्रद्धा व्यक्त की। विधायक ममता देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय की एकता और उनकी सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की और क्षेत्र के विकास एवं सांस्कृतिक संवर्धन के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। हरगड़ी अनुष्ठान:पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई।सांस्कृतिक कार्यक्रम:पारंपरिक गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभा में अद्भुत सांस्कृतिक माहौल पैदा किया।
आदिवासी छात्र संघ का योगदान
आदिवासी छात्र संघ ने इस आयोजन की व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवाओं को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया।कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, सरना समिति के सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और आदिवासी समुदाय के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।
आयोजकों ने कार्यक्रम में उपस्थिति और सहयोग के लिए विधायक ममता देवी का आभार व्यक्त किया।विधायक ने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहन देने की बात कही।मौके पर राजेश पहान जगनारायण बेदिया सुकरमनी मुंडा सुदेश उरांव दिपक उरांव नरेश मुंडा भुनेश्वर बेदिया राजेश मुंडा आरित मुंडा दिनेश मुंडा अभिराम मुंडा करमचंद मुंडा बीस सूत्री सदस्य भरत महतो व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थींl