Breaking News

जीएम ऑफिस के समक्ष नौजवान संघर्ष समिति ने 6 सूत्री ज्वलंत मांगों को लेकर एक दिवसीय किया प्रदर्शन

गिद्दीlसीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के मुख्यालय के समक्ष नौजवान संघर्ष समिति अरगड्डा की ओर से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. इसमें 6 सूत्री ज्वलंत मांग रखी गई. धरना प्रदर्शन की अगुवाई समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार गुप्ता ने किया. अवसर पर प्रदर्शन सभा को समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार गुप्ता, सोमू खान, प्रदीप ठाकुर, विजय राम, गरीब भुईया, सुषमा देवी, गोविंद भुईयां ने संबोधित किया. अपने अभिभाषण में समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र प्रबंधन इलाके में मौजूद सामुदायिक भवन का किराया 500 रूपये से 30 हजार कर दिया है. जिसके कारण गरीब जनमानस संकट में है, जरूरत मंद लोगो को शादी, विवाह या सामूहिक कार्यक्रम के लिए भी सामुदायिक भवन का किराया में प्रबंधन से नहीं ले सकते हैं. अरगड्डा- सिरका, जीएम आंफिस कांलोनी क्षेत्र में पोखरिया बांध टूटने के बाद मजदूर कॉलोनी एवं आसपास दूषित पानी की सप्लाई की जा रही है. जिससे लोग कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आने के दौर में बढ़ चुंके हैं, लोगों को पेट समेत कई गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है. सिरका के चाणक बस्ती को हटाने के बाद नियमानुसार विस्थापन होना चाहिए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सकें, इसके अलावे पुनर्वास भी मिलना चाहिए, अरगड्डा बैगामोड़ सिरका मुख्य सड़क बिल्कुल जर्जर और गड्ढे हो चुंकी है, परियोजना कार्यालय सिरका की ओर जाने पर गड्ढों में ही तड़पते हुए गाड़ियां व लोग गिरते-पड़ते पहुंचते हैं, इसके कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है,अरगड्डा क्षेत्र के काजू बागान चालू करने का मामला वर्षों से लंबित है. इसे अभिलंब चालू करने की आवश्यकता है. सिरका-अरगड्डा के मजदूर कॉलोनीयों समेत आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिजली की आपूर्ति बिना बाधा के होनी चाहिए, जर्जर पाइप, बिजली तारों की भी मरम्मत होनी चाहिए, जिससे सुचारू रूप से व्यवस्था चल सके. अंत में प्रबंधन को 15 दोनों का समय दिया गया, इसके उपरांत मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन होने के बाद कही गई। प्रदर्शन समाप्त होते-होते नौजवान संघर्ष समिति के आधा दर्जन सदस्यों ने जीएम एसके झा से मुलाकात कर 6 सूत्री मांग पत्र पर ध्यान आकर्षित किया, इसे ले जीएम के ने कहा कि सामुदायिक भवन के रेंट बढ़ोतरी स्टेरिंग बोर्ड की बैठक में प्रपोजल रखा जाएगा. अरगड्डा- सीरका मुख्य सड़क का आगामी माहो में टेंडर के बाद बनने के बारे में बताया, पोखरिया का बांध जल्द निरीक्षण कर दुरुस्त होगा. जबकि अन्य मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। प्रदर्शन में सुषमा देवी. अनिल चौधरी, अनु सिंह, अरुण दास, कार्तिक महतो, सूरज कुमार, विजय राम, अशोक कुमार, राहुल सिंह, राहुल कुमार, शनि सागर, संतोष सिंह, शिव भजन यादव, गोरे मुंडा, रंजीत भुईयां, सुरेंद्र मुंडा, दिलीप पासवान ,शिवसेन चौहान, छोटू, सचिन राम, आनंद सिंह, अजय महतो, भूपत ठाकुर, जैकी गुप्ता, शशि यादव, मनोज पासवान, भीम चौहान, सुमन ठाकुर, विक्की मेहता, लकी ठाकुर, पारस महतो, पप्पू गुप्ता, रामदेव चौधरी, राजकुमार प्रसाद, अजय तिर्की, भोला नायक, निकी यादव, सुमन कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।