Breaking News

मंत्री योगेंद्र प्रसाद क्विज मुकाबले में हुए शामिल

गोमिया l आज बुधवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग योगेंद्र प्रसाद नवजवान एकता कमिटी, ललपनिया के द्वारा आयोजित बच्चों और बच्चीयों के लिए सीरात-अल-इल्म क्विज मुक़ाबला में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने क्विज प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के बच्चों में हुनर की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें सही मंच देने और उनकी प्रतिभा को तरसने की है। इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के ज्ञान में वृद्धि और स्वस्थ प्रतियोगिता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजनकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं। इसके बाद उन्होंने ललपनिया बैंक मोड़ पर अजमेर शरीफ दरगाह जा रहे जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर उनके सफल यात्रा की कामना की।