रामगढ़lझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ के बैनर तले विस्थापितों एवं प्रभावितों के साथ मिलकर 31 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे परियोजना पदाधिकारी करमा प्रोजेक्ट सुगीया को 10 सूत्री मांग पत्र सोपा जाएगाl मांग पत्र आज सौपना थाl लेकिन परियोजना पदाधिकारी नहीं रहने के कारण समय और दिनाँक को बढ़ाया गया हैl संबंधित विभाग को सूचनार्थ कर दी गयी हैl मांग पत्र मुख्यत करमा और उसके आसपास के क्षेत्र में हवा, पानी एवं मिट्टी की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी हैl इस पर जल्द से संज्ञान लेने की आवश्यकता हैl संचालित करमा परियोजना के आसपास के क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 401AQI से ऊपर हैl पानी 800 Mg/L TDS ऊपर चला गया है एवं मिट्टी का पीएच कहीं 5 से तो कहीं 7 से ऊपर चला गया हैl इसमें आम लोग का जीवन बुरी तरीके से प्रभावित हो रहा हैl रोड सेल के कोयला में 75% हिस्सा स्थानीय बेरोजगार युवाओं को बेसिक दर पर दी जाए l CSR मद के द्वारा करमा से रामगढ़ ,हजारीबाग एवं रांची के लिए कॉलेज बस की व्यवस्था, स्कूली शिक्षा हेतु आर काटा DAV एवं बरकाकाना DAV स्कूल के तर्ज पर करमा में स्कूल की व्यवस्था की जाएl CSR मद से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए किया जाएl CSR मद से स्वास्थ्य सुविधा हेतु विशेष सुधार किया जाएl करमा परियोजना के आसपास विस्थापित एवं प्रभावित गांवों में मुफ्त बिजली की व्यवस्था किया जाएl किसानों और युवाओं के लिए कौशल हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था एवं खेलकूद के लिए ग्राउंड की व्यवस्था ग्रामीणों के लिए किया जाएl
मौके पर मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, लीलावती महतो, रमेश कुमार महतो, मुस्लिम अंसारी, सानिया परवीन, प्रभु दयाल महतो, विनोद महतो ,रोहित कुमार महतो ,लिखमान कुमार, कमलेश कुमार महतो ,प्रदीप महतो, नीतीश कुमार महतो, पिंटू कुमार महतो, मनोहर कुमार, बिनेश्वर महतो, लक्ष्मण महतो, विनोद कुमार, नंदकिशोर कुमार महतो, पंकज कुमार महतो, मोहम्मद कलाम अंसारी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थेl