छात्रो मे प्रतिभा की नही है कमी जरूरत है उन्हे निखारने की: एसके झा
गिद्दी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अरगडा महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया। तत्पश्चात वंदना के राम दरबार चित्र का अनावरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर मोहन ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व उपहार भेंट कर स्वागत किया। छात्राओं से परिचय प्राप्त करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा साथ ही विद्यालय की उपलब्धियों पर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये गीत, नृत्य व भजन एवं घोष प्रदर्शन को देखकर महाप्रबंधक, अतिथि एवं अभिभावक मंत्र मुग्ध हुये। इस दौरान अरगडा महाप्रबंधक ने बच्चों की प्रस्तुति, विद्यालय का आध्यात्मिक वातावरण, विज्ञान प्रदर्शनी के उद्देश्य और अपने विद्यार्थी जीवन में घटित घटनाओं पर विस्तृत पूर्वक जानकारियां दिया। कहा कि विधालय मे प्रतिभावान छात्रो की कमी नही है जरूरत है उनके प्रतिभा को निखारने की। उन्होने कहा कि बच्चे बेहतर शिक्षा ग्रहण कर ही अच्छे जगह अपना कृतिमान स्थापित कर सकते है। उन्होने लगनशीलता व मेहनत से आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को सीसीएल के द्वारा यथासंभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान जीएम ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण भी किया। विज्ञान प्रदर्शनी में शिशु वर्ग ,बाल वर्ग ,किशोर एवं तरुण वर्ग के बच्चों के द्वारा कुल 22 मॉडल प्रस्तुत किये गये। निर्णायक मंडल में सम्मिलित झारखंड महाविद्यालय होसिर के प्राध्यापक धर्मेंद्र प्रजापति ,देवेंद्र कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी के शिक्षक एसके सिंह, एसआर घोष,जुबली महाविद्यालय भुरकुंडा के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक शंभू प्रसाद व अन्य अतिथियों के द्वारा प्रदर्शन का अवलोकन और मूल्यांकन किया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए प्रोत्साहित किया। विद्यालय द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। मौके पर विद्यालय समिति के सदस्य सोमर महली, राधेश्याम साहू, पूर्व समिति सदस्य किशन गझू, चंद्रशेखर प्रसाद यादव, समाजसेवी शशि भूषण सिंह, संजीत सागर, प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे जबकि कार्यक्रम का संचालन दिनेश प्रसाद साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहजानंद मिश्र अरविंद कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार पाल, रणधीर कुमार ,रविंद्र कुमार सिंह ,गोविंद प्रसाद महतो ,अमित उपाध्याय, सुरेश राणा ,शंकर कुमार, मनीष कुमार ,ललन प्रसाद ,वरुण पांडेय, नूतन मिश्रा ,कुसुम महली, डोली अग्रवाल, विद्यावती भोक्ता, सुषमा देवी आदि का योगदान काफी सराहनीय रहा।