रामगढ़lआज सोमवार झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद कार्यालय में जाकर रामगढ़ किसान मजदूर फाउंडेशन पुराना डेली मार्केट रामगढ़ के सदस्य एवं पदाधिकारी ने रामगढ़ शहर के किसान दुकानदार मजदूर की समस्या को लेकर अध्यक्ष रविंद्र सिंह झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद से मिलकर फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने मिलकर ज्ञापन दियाlजिसमें रामगढ़ किसान दुकानदार की समस्याओं से अवगत कराया और समस्या के समाधान की मांग किया l
ज्ञापन देने वालों में संघ के सचिव संदीप कुमार कोषाध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद कुशवाहा कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार कुशवाहा अमित कुमार कपिल कुमार सावन कुमार एवं सदस्य भोला कुशवाहा संतलाल महतो पिंटू कुमार मिथलेश कुशवाहा आदि लोगों उपस्थित थेl