गोमिया l आज सोमवार को मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता,उत्पाद एवं मद्द निषेध योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनिया स्थित लोयोला पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन, सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सभी को क्रिसमस पर्व की भी ढेरों शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही राज्य के विकास की नींव है। विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह वह स्थान हैl जहाँ एक छात्र के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। ऐसे उत्सव बच्चों को अपने कौशल, प्रतिभा और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। मौके पर उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी सीखना बंद न करें। अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें। सपनों को पूरा करने में आपको किसी भी प्रकार की बाधा न आए यह हमारी प्राथमिकता है।