मारवाड़ी धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- जूली खंडेलवाल ने कराया पाठ
रामगढ़l श्री जीण माता समिति रामगढ़ द्वारा स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में सातवां वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गयाl इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के आरंभ में संजय अग्रवाल अपनी पत्नी प्रियंका अग्रवाल के साथ पूजन अर्चना कियाl पूजन कार्य पंडित विजेंद्र शर्मा द्वारा कराया गयाl
इस मौके पर भव्य पाठ का आयोजन किया गयाl रानीगंज पश्चिम बंगाल से आई जूली खंडेलवाल ने गणेश पूजन कर पाठ आरंभ करायाl सुचिता अग्रवाल ने गणेश वंदना पर नृत्य पेश कियाl रिमी अग्रवाल एवं उनकी पुत्री ने इस मौके पर नियुक्त पेश कियाl तृषा केडिया और निमिषा रावत ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कियाl इस मौके पर तक्ष गोयल और प्रिशा गोयल श्री जीण माता और भाई हर्ष बनाकर झांकी प्रस्तुत कियाlइस मौके पर माता का जन्मदिन,भाई बहन की झांकी,चुनरी औरगजरा उत्सव, नजर उतराई,माता का निशान यात्रा और भोग लगाया गया l
कार्यक्रम के दौरान निखिल गोयल कमल बगड़िया महेश अग्रवाल ने भी भजन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दियाl अंत में महाआरती, पुष्पांजलि एवं माता का भोग लगाया गया l कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,रवि चौधरी,अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल,श्यामसुंदर परशुरामपुरिया, महेंद्र अग्रवाल,मदन माहेश्वरी,आनंद अग्रवाल,आशीष माहेश्वरी,भंवरलाल महेश्वरी,राहुल अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रमेश चौटालिया, हेमंत अग्रवाल,अजय सिंघानिया,आनंद पाराशर, रजनी अग्रवाल,सरिता अग्रवाल, मधु चौधरी,बुलबुल अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल, पिंकी गोयल आदि ने सहयोग कियाl