रामगढ़lआज 22 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष की भांति नव वर्ष के स्वागत में विद्यालय परिसर में फन एंड फूड का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) रामगढ़ गौशाला के अध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, श्री कृष्ण विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, विद्यालय सचिव विमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य महावीर बौन्दीया बालकृष्ण जालान,महिला मंच से पिंकी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, आशा जाजू, निर्मला अग्रवाल, सुनीता जालान एवं सैकड़ो की संख्या में रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए अभिभावकगण तथा बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों के स्वागत, नृत्य एवं केक काटकर किया गया। तत्पश्चात परिसर में लगाए गए विभिन्न खाद्य सामग्रियों के स्टॉल का उद्घाटन फीता काटकर एवं तिरंगे रंग के गुब्बारे के समूह को हवा में उड़ाकर किया गया। विद्यालय के लड़कों ने सांता क्लॉज के रूप में खुद को प्रदर्शित कर समारोह में चार चांद लगाने का कार्य किया। परिसर में आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, जलेबी, समोसा, टिकिया चाट, चाउमीन, कुरकुरे चाट,गोलगप्पे आदि स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गेम का स्टाल भी आगंतुको एवं बच्चों को आकर्षित कर रहा था। विद्यालय प्रबंधन की ओर से मिकी माउस एवं जंपिंग झूले की व्यवस्था बच्चों के लिए निशुल्क की गई थी। ज्ञात रहे कि कल ही दिनांक 21 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से ₹70 का कूपन निशुल्क दे दिया गया था। कल अनुपस्थित रहे बच्चों को आज भी ₹70 का कूपन निशुल्क दिया गया। विद्यालय के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ आज के आयोजन का आनंद लिया एवं नव वर्ष 2025 का स्वागत किया। विद्यालय के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) एवं सचिव विमल किशोर जाजू ने विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का साथ लेकर अपनी देखरेख में आयोजन / समारोह को संचालित किया। अध्यक्ष महोदय ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, बच्चों एवं विद्यालय कर्मचारियों को आज के सफल समारोह के लिए धन्यवाद देते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। अपराह्न 2:00 बजे स्कूल बस से आने जाने वाले बच्चों को बस के द्वारा उनके घर भेजने की व्यवस्था की गई थी।
विद्यालय परिसर में संध्या 7:00 बजे से रात्रि के लिए 9:30 बजे तक शहर के गणमान्य अतिथियों के लिए लिट्टी चोखा एवं अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में शहर के प्रतिष्ठित, गणमान्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्थापित हो चुके अतिथियों ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाया। संपूर्ण विद्यालय परिसर रोशनी की सज्जा से सुसज्जित एवं रौशन हो रहा था। विद्यालय अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने प्रबंधन समिति के अन्य सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ सभी आगंतुकों का स्वागत किया एवं आज के संध्याकालीन समारोह की सफलता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी के नेतृत्व में एवं संगीत शिक्षक प्रांतिक राय की देखरेख में विद्यालय की बच्चियों के एक समूह ने संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और भी मनोहारी बना दिया।