रामगढ़lझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के बैनर तले महासंग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट कुंदरूकलां मे 20 दिसंबर से आयोजन किया जा रहा हैlआज का मैच बोंगाबर और जमीरा के बीच खेला गयाl जिसमे जमीरा 18 रण विजेता रहाl इस मैच के मुख्य अतिथि JLKM पार्टी के केन्द्रीय संगठन महामंत्री आदरणीय रवि कुमार महतो ने मैच का उद्घाटन किये l मुख्य अतिथि रवि कुमार महतो ने कहा कि आज के युग में खेल न केवल मनोरंजन का साधन हैंl बल्कि इनका सामाजिक तथा राष्ट्रीय महत्व भी है। इनमें स्वास्थ्य प्राप्ति के साथ-साथ मनोरंजन भी होता है। इनसे छात्रों में अनुशासन की भावना आती है। खेल के मैदान में छात्रों को नियमों में बंधकर खेलना पड़ता हैl जिससे आपसी सहयोग और मेल-जोल की भावना का भी विकास होता है। खेल-कूद मनुष्य में साहस और उत्साह की भावना पैदा करते हैं। जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि खेल हमें नेतृत्व कौशल विकसित करने में मदद करता है ! खेल से लोगों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती हैl खेल से खेल मे विजय तथा पराजय दोनों स्थितियों को खिलाड़ी प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार करता है। खेल-कूद से शरीर में स्फूर्ति आती हैl बुद्धि का विकास होता है तथा रक्त संचार बढ़ता है। खेलों में भाग लेने से आपसी मन-मुटाव समाप्त हो जाता है तथा खेल भावना का विकास होना है। जीविका-अर्जन में भी खेलों का बहुत महत्व है। खेल में खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए इस महासंग्राम क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय संगठन महामंत्री रवि कुमार महतो ,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, सक्रिय सदस्य राजू बेदिया, मुख्य संरक्षक लालू प्रसाद, संरक्षक विशाल कुमार, बादल कुमार, चंदन कुमार ,अध्यक्ष टेकलाल महतो, सचिव ओम प्रकाश महतो, खेल प्रभारी हरि प्रसाद ,संदीप कुमार सुनील कुमार, महासचिव तुलेश्वर महतो ,उपाध्यक्ष पारस बेदिया कोषाध्यक्ष शाहरुख अंसारी के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।