इसमें लिखा है पहले मैनेज करें फिर कम करें
- मामला गिद्दी थाना क्षेत्र का, कोलयरी कामगार, सेल डीओ होल्डर, लिप्टर, चालक में दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस
गिददी। थाना गिद्दी क्षेत्र के सीसीएल रेलीगढ़ा कोलियरी कांटाघर के समीप सुरक्षा चेक पोस्ट के पास फायरिंग और पर्चा छोड़ने के चर्चा मामला रविवार को प्रकाश में आया है. घटना के बाद से ही कोलयरी के कामगारो, डीओ होल्डरो, लिप्टरो सेल आने वाले गाड़ी चालको में दहशत का माहौल व्याप्त है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रात्रि शनिवार को बाइक में सवार दो व्यक्तियों द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई और राहुल दुबे गैंग के नाम से पर्चा छोड़ा गया. जिसमें लिखा गया है कि घटना की जिम्मेवारी लेता हूं, हमसे बिना मैनेज के काम चालू करेगा तो अगली बार चेतावनी नहीं खोपड़ी खोल दी जाएगी. अंत में राहुल दुबे 21/12/ 24 लिखा है. वहीं गिद्दी पुलिस फिलहाल फायरिंग घटना से इंनकार कर रही है. जबकि रेलीगढ़ा सीसीएल सुरक्षा प्रभारी भुवनेश प्रसाद ने बताया कि रेलीगढ़ा कांटाघर सेल चेकपोस्ट के समीप से गिद्दी पुलिस प्रभारी पर्चा लेकर गए है. इसे लेकर आवेदन भी थाने में दिया गया है. फिलहाल कोलयरी रेलीगढ़ा में सेल गाड़ी आना जाना काम सामान्य है. इधर चेकपोस्ट रेलीगढ़ा ड्यूटी पर तैनात प्रहरी नरेश करमाली ने बताया कि चेकपोस्ट के आगे कुछ दूर पर सेल आने जाने वाली गाड़ियों की लाइन जाम लग गई थी. मैं इसे हटाने गया था. वापस चेकपोस्ट लौटने पर पर्चा चेक पोस्ट गेट कुंडी व अन्य जगह पर खोसा व गिरा पड़ा दिखा.चेकपोस्ट के पास खड़े ट्रक चालकों ने बताया कि दो लोग बाइक में आए थे. फायरिंग की आवाज नहीं सुनी. इसकी सूचना सुरक्षा प्रभारी को दिया. बतला दे कि इससे पूर्व करीब एक माह पहले तोपा कोलयरी के चेकपोस्ट पर भी राहुल दुबे गैंग द्वारा फायरिंग हुई थी और इसी प्रकार का पर्चा यहां भी छोड़ गया था।