Breaking News

पतरातू क्षेत्र से पांडेय गिरोह के ग्यारह अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

रामगढ l पुलिस अधीक्षक कार्यालय रामगढ़ में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गयाl जिसमें पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बरका सयाल ‘डी’ सीसीएल एरिया स्थित किये जा रहे रोड निर्माण कार्य में पाण्डेय गिरोह के सदस्यों द्वारा बंदुक का भय दिखाकर धमकी देने व लेवी माँगने के आरोप में पतरातु (भुरकुण्डा) थाना कांड संख्या-294/2024, दिनांक-16.12.2024, धारा-308(5)/111 (4)/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज किया गया हैं। उक्त कांड के उदभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक, रामगढ द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार छापेमारी व तकनीकी साक्ष्य संकलन कर इस घटना में धमकी हेतू प्रयोग किया गया मोबाईल को बरामद करते हुए इस कांड का उद्भेदन कर इसमें शामिल कुल 11 (ग्यारह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त राजबिन्दर सिंह उर्फ आकाश उर्फ गोलु के पास से अन्य मामलों में रंगदारी का 1,41,000/- (एक लाख एकतालिस हजार) रूपया नगद व हथियार बरामद किया गया है। जिस संबंध में पतरातु (भु०) थाना कांड सख्या-301/2024 दिनांक-22.12.2024, धारा-111 (4)/111(5)/3(5)/25 (6)/26/35 आर्म्स एक्ट अलग से दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त जेल में बंद पाण्डेय गिरोह के प्रकाश साव एवं मुकेश साव उर्फ पठान के सम्पर्क में संगठित रूप में पतरातु और बडकागॉव अनुमण्डल क्षेत्र के माईस संचालक, ट्रॉसपोर्टर, ठिकेदार एवं कम्पनी संचालकों को डरा-धमका कर लेवी वसुलने का काम करते थे। जिसमें सुनिल कुमार फोन कर धमकी देता था एवं राजविंदर व मोहित संचालकों से पैसा रिसिव कर संगठन को पहुँचाना था। लेवी का पैसा देने में टाल-मटौल करने की स्थिति में अन्य सभी अभियुक्त निर्माण स्थल पर जाकर डराने-धमकाने का काम करते थे। इनलोगों द्वारा डराने-धमकाने व काम बंद करवाने से संबंधित फोटोग्राफी कर ये लोग जेल में बंद पाण्डेय गिरोह के प्रकाश साव के पास धमकाने का प्रमाण के रूप में भेजते थे।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में इस घटना के साथ-साथ अन्य कई जगहों पर जाकर धमकी देने व रंगदारी मांगने की संलिप्तता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अधिकतर लोग पाण्डेय गिरोह में तीन-चार महिना पहले ही शामिल हुए है। इसमे आठ लोग पाँच हजार रूपया प्रति महिना व पाँच सौ रूपया प्रति विजिट के आधार पर संगठन में बाउंसर के रूप में काम करने की बात बताया है। गिरफ्तार उक्त 11 (ग्यारह) अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है एवं अनुसंधान जारी है।
पुलिस द्वारा जप्त सामाग्री में धमकी में प्रयुक्त किया गया मोबाईल सहित कुल 11 (ग्यारह) मोबाईल। नगद 1,41,000/- (एक लाख एकतालिस हजार) रूपया। एक देशी कट्टा एवं दो गोली बरामद।निर्माण स्थल पर जाकर अभियुक्तों द्वारा खीचा गया ग्रुप फोटोग्राफ।एक डायरी जिसमें विभिन्न कम्पनी संचालकों का मोबाईल नम्बर अंकित है l
इस छापामारी दल मुख्य रूप से पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु। पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बडकागाँव।पु०अ०नि० निर्भय कुमार गुप्ता, ओ०पी० प्रभारी, भुरकुण्डा।पु०अ०नि० शिवलाल कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी, पतरातु।पु०अ०नि० कैलाश कुमार, थाना प्रभारी, बासल।पु०अ०नि० संजय कुमार रजक, ओ०पी० प्रभारी, भदानीनगर।पु०अ०नि० उमाशंकर वर्मा ओ०पी० प्रभारी, बरकाकाना।पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, थाना प्रभारी, गिद्दी।पु०अ०नि० विवेक कुमार, थाना प्रभारी, केरेडारी।पु०अ०नि० राम कुमार राम, थाना प्रभारी, उरीमारी।पु०अ०नि० अविनाश कुमार, भुरकुण्डा ओ०पी०।पु०अ०नि० कुणाल कुमार भुरकुण्डा ओ०पी० एवं साथ के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।