Breaking News

बड़कागांव एसडीपीओ ने गिद्दी थाना क्षेत्र में धमकाने, काम बंद करने वाले मामले में तीन अपराधियों के पकड़े जाने की दी जानकारी

बताया लेवी के लिए घटना को दिया गया अंजाम,इसमें अमन श्रीवास्तव गिरोह का है हाथ

गिददी। बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिद्दी थाना क्षेत्र में बीते 25 नवंबर 24 को हुए कांड संख्या 99/ 24 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कियाlइसमें एसडीपीओ पवन ने बताया कि बीते 25 नवंबर 24 को करीब एक बजे गिददी ‘सी’ कोलयरी में अपराधियों द्वारा श्याम सुंदर पांडे को धमकाते हुए काम बंद करने, ग्रुप से बात करने के लिए कहा गया थाl इसके बाद हथियार लहराते हुए सभी उक्त स्थल से भाग गए थेl इसे लेकर थाना गिद्दी में आवेदन के बाद प्राथमिकी 26 नवंबर 2024 को धारा 308(4)/308(5)/ 61/(2)BNS के तहत अंकित किया गया थाl हजारीबाग एसपी के निर्देश पर अनुसंधान टीम का गठन किया गयाl टीम के द्वारा साक्ष्य के अनुसार पतरातू थाना के सहयोग से घटना में शामिल सुजीत कुमार गोस्वामी उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय नंदलाल गोस्वामी हाथीदाड़ी, विक्की राम उम्र 26 वर्ष पिता राजदेव राम सियाल पीपल सेंटर, अमोद कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष पिता स्वर्गीय अरुण कुमार गुप्ता जवाहर नगर तीनों भुरकुंडा थाना क्षेत्र जिला रामगढ़ के गिरफ्तार किए गए. इनके द्वारा बताया गया कि हजारीबाग जेल में बंद अमन श्रीवास्तव के द्वारा इस पूरी कांड का प्लानिंग किया गया था. अमन श्रीवास्तव के लोगों के द्वारा घटना को करने के लिए लाल रंग का बाइक, हथियार उपलब्ध कराया गया था. विक्की राम व सुजीत कुमार गोस्वामी बाइक लेकर घटनास्थल में गए और आमोद कुमार गुप्ता को रेकी करने के लिए रिवर साइड में रखा. चुंकी घटना के बाद इसी रास्ते से भगाना था. इसके बदले में 25000 रुपये देने की बात कही गई थी. घटना के दिन विक्की राम व सुजीत कुमार गोस्वामी द्वारा पहने हुए स्वेटर, जैकेट बरामद हुए. अब तक के अनुसंधान में इस कांड का मुख्य कारण लेवी लेने को लेकर दिखाई पड़ रहा है. बरामद सामानों में विक्की राम द्वारा घटना के समय पहने हुए स्वेटर. सुजीत कुमार गोस्वामी द्वारा घटना के समय पहने हुए जैकेट. घटना के समय का सीसीटीवी फुटेज है। छापामारी दल में बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गिद्दी थाना कुमार आश्वनी, रिजर्व गार्ड हवलदार इंद्रदेव मोची आदि शामिल है।