पतरातु। एनटीपीसी मजदूर यूनियन (एटक ) की बैठक पोस्ट ऑफिस मैदान पीटीपीएस पतरातू में हुए जिसकी अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोज कुमार महतो ने किया बैठक में मजदूरों की समस्याओ, एवं स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा हैl उसको लेकर चर्चा किया गया वही मनोज कुमार महतो ने कहा कि यूनियन प्रचार प्रसार झंडा लगाने का कार्य न्यू मार्केट कटिया चौक से पीवीयूएनएल लेबर गेट मेन गेट तक झंडा लगाएगी वह संगठन का प्रचार प्रसार करेगी एवं सदस्यता अभियान चलाएगी वही स्थानीय युवाओं के रोजगार एवं मजदूरों की समस्याओं को लेकर जनवरी में 11 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपेंगे। इस अवसर पर मनोज कुमार महतो, सोनू कुमार मिश्रा, जयनंदन सिंह, आनंद कुमार, मनोज पहान, नरेश बेदिया, राठौर सूरज कुमार सिंह, भोला कुमार, शिवा मिंज, रवि आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।